–पूर्व में भी कई धाराओं में दर्ज है मुकदमा, विधिक कार्यवाही के बाद पहुंचा जेल
वृंदावन। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत लाखों रुपयों का 61.3 किलो गांजा और 20 लीटर विदेशी शराब के साथ गौरानगर दुर्गेश को गिरफ्तार किया है। पूर्व में भी दुर्गेश पर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। विधिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
सीओ सदर प्रवीण कुमार मलिक के नेतृत्व में थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार देर शाम संयुक्त रूप से गौरा नगर निवासी दुर्गेश पुत्र राजबहादुर (23) वर्ष को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गेश के पास से बोरी में अबैध 61.3 किलो गांजा, 41 शीशी अवैध देशी शराब नगीना ब्राण्ड तथा 16 ट्रेटा पैक विदेशी 8पीएम ब्राण्ड के साथ 45 ट्रेटा पैक अवैध विदेशी शराब के क्वार्टर बरामद हुए हैं। पूछताछ में दुर्गेश के अनुसार यह सारा लाखों रुपयों का सामान गौरानगर के पवन गोस्वामी पुत्र रमेश गोस्वामी का है। पवन के कहने पर ही दुर्गेश उक्त अवैध गांजे व शराब की बिक्री कर रहा था। विधिक कार्यवाही करते हुए दुर्गेश को जेल भेज दिया गया है। वहीं दुर्गेश पर गोविंद नगर थाना, नौहझील थाना, कोसीकला सहित वृंदावन थाने में पूर्व के आबकारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध ज्ञानेंद्र सोलंकी, निहांत यादव, चौकी रंगजी प्रभारी विजय कुमार, अलकेश कुमार, कमलेश कुमार, गौरव कुमार और आबकारी विभाग से राजवल्लभ शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, सुशील कुमार, अमित बघेल, सोनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Headline