बढ़ापुर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बढ़ापुर इकाई द्वारा नगर अध्यक्ष के आवास पर शहीद दिवस मनाते हुए शहीद हुए व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गौरतलब है कि 26 मई वर्ष 1979 को लखनऊ के अमीनाबाद में बिक्रीकर विभाग के छापों को बंद कराने को लेकर तत्कालीन सरकार खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 25 साल के एक नवयुवक व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की मृत्यु हो गई थी तब से लेकर अभी तक विभिन्न व्यापारी आंदोलनों में व्यापारियों के सम्मान के लिये करीब 14 व्यापारी अलग अलग आंदोलनों में शहीद हुए है उन्ही की याद में प्रत्येक 26 मई को व्यापार मंडल शहीद दिवस के रूप में मनाता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को व्यापार मंडल के जिला महामंत्री व नगर अध्यक्ष गुलज़ार मलिक के आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल,मोहमद शाहिद,मोहम्मद इरफान अंसारी,प्रियांशु गुप्ता,मोनू अग्रवाल,हाफिज जमशेद,महेंद्र कश्यप,आदि व्यापारी शामिल रहें।