
अमरोहा पुलिस को मिली बडी सफलता
अमरोहा (मौ.अज़ीम) थाना मंडी धनौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस व AHTU टीम अमरोहा द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया|
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ प्रतिबंधित 72,000 नशीले कैप्सूल, 2,000 नशीले इंजेक्शन (अनुमानित कीमत 10 लाख रुपयें), घटना में प्रयुक्त 02 मो0सा0, 06 मोबाइल फोन व 46,000/- रुपयें नगद बरामद पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनौरा अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना मंडी धनौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस व AHTU टीम अमरोहा द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ प्रतिबंधित 72,000 नशीले कैप्सूल, 2,000 नशीले इंजेक्शन (अनुमानित कीमत 10 लाख रुपयें), घटना में प्रयुक्त 02 मो0सा0, 06 मोबाइल फोन व 46,000/- रुपयें नगद बरामद हुए ।अवगत कराना है कि आज दिनांक 25.05.2023 की प्रात: थाना मंडी धनौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा द्वारा सूचना पर नौगावां फाटक फीना रोड मोड के पास से पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे 02 मोटर साईकिल पर 04 अभियुक्त 1. जय कुमार त्यागी 2. राजेश कुमार शर्मा 3. नीरज कुमार सक्सैना व 4. जतिन सैनी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक पेटी में 02 हजार इंजेक्शन व एक पेटी में 14400 कैप्सूल बरामद किये गये तथा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण के निशानदेही पर रछोती साइपन के पास सोनू के बाग के पास जर्जर कमरे के अन्दर बनी जर्जर लैट्रिन से 04 पेटी में 57600 कैप्सूल मय अभियुक्त फुरकान को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त सभी तलाशी/बरामदगी क्षेत्राधिकारी धनौरा अरुण कुमार की उपस्थिति में हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मंडी धनौरा पर मु0अ0सं0 273/2023 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है । थाना मंडी धनौरा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रकाश फार्मा कंपनी जनपद सम्भल में एमआर व सेल्समैन का कार्य करीब 07 वर्ष पूर्व से करते थे जिस कारण आपस में दोस्त हो गये थे । जय कुमार त्यागी प्रकाश फार्मा कम्पनी में एम.आर. का कार्य करता था शेष अन्य दवाओं को पहुंचाने व मैडिकल स्टोर से पैसे इकठ्ठे करने का कार्य करते थे । वर्ष 2017 में जय कुमार त्यागी ने अपना मैडिकल खोल लिया तथा फुरकान ने अपने गांव में अपना छोटा क्लीनिक खोला जिसपर दवाई भी विक्रय करने लगा । जय कुमार त्यागी व राजेश शर्मा दोनो मैडिकल में पार्टनर थे जतिन व नीरज सक्सैना साथ-साथ मिलकर मैडिकल की दवाएं बेचने का कार्य करते थे । नीरज का इस्लामनगर बदायूं में अपना मैडिकल है । अभियुक्तगण कम समय में अधिक धन कमाने के लालच में नशीली दवाई बेचने का कार्य करता है । अभियुक्त नीरज सक्सैना दिल्ली के अश्वनी वशिष्ठ से बिना बिल के कैप्सूल मंगाता था तथा नशीले इंजेक्शन अभियुक्त जय कुमार त्यागी व अभियुक्त राजेश शर्मा दोनो आगरा के मनोज उर्फ राकेश से बिना बिल के मंगाते थे तथा टेलीफोन से माल के आर्डर देकर बस के माध्यम से नशीले कैप्सूल व इंजेक्शन मंगवाते थे