
धामपुर। कोरियो ग्राफर रोमियों मयूर के निर्देशन में स्कूल के बच्चों को सभी प्रकार के डांस सिखाए जा रहे हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य मंसूरखान ने बताया कि समर कैम्प दस दिनों तक चलेगा।कोरियो ग्राफर के
निर्देशन में डांस सिखाए जा रहे है।उन्होंने बताया कि कैम्प में डांस के अलावा क्राफ्ट,एक्टीविटी
म्यूजिक आदि अनुभवी शिक्षकों द्वारा सिखाए जा रहे हैं।
इस दौरान पर कोरियो ग्राफर ने कहा कि समर कैंपों के माध्यम से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा का विकास होता है।समर कैंप में काफी बच्चों ने भाग लिया।