मथुरा। जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा समिति के पदाधिकारियों सहित जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर प्रीति शर्मा को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 16 मई से 15 जून तक फर्मों का जीएसटी जांच सर्वे कराया जा रहा है। इस दौरान जीएसटी अधिकारी व्यापारियों की जीएसटी संबंधित फाइलों की जांच कर रहे हैं। जीएसटी सर्वे के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री आलोक बंसल, व्यापार मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति आदि के नेतृत्व में व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी से मुलाकात की।
इस दौरान व्यापार मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने कहा कि नगर में जीएसटी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन पर धमका कर जीएसटी जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा चंद फर्जी फर्मो को चिन्हित करने के लिए सभी व्यापारियों का उत्पीड़न करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। क्योंकि फर्जी बिल एवं विभिन्न फर्जी कागजातों के साथ कार्य बिना जीएसटी अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। आलोक बंसल ने कहा कि पूरे भारत में हजारों की संख्या में जीएसटी के सचल दस्ते कार्यरत हैं जो मालवाहक वाहनों को रोककर उन पर जुर्माने आदि की कार्यवाही करते हैं। ऐसे में कैसे संभव है कि बिना अधिकारियों के संज्ञान के फर्जी बिलिंग एवं बोगस फॉर्म के व्यापार सुचारू चल पाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा लगातार व्यापारियों में सर्वे के नाम पर भय का वातावरण बनाया जा रहा है। जिससे व्यापारियों का मोह व्यापार को लेकर भंग होता जा रहा है। जिसके कारण सरकार को राजस्व में कमी का सामना करना पड़ेगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर प्रीति शर्मा को भारत सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री आलोक बंसल महानगर ,अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति,जिला अध्यक्ष बलराम शर्मा, महिला नगर अध्यक्ष शालू अग्रवाल , महामंत्री मनीष अग्रवाल, मंत्री नीरज सक्सेना, साधना चतुर्वेदी, योगेश अग्रवाल, दिव्या साहनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।