
बिजनौर – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर आज बिजनौर जनपद पहुंचे। सर्वप्रथम जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने हाल में हुए नगरीय निकाय निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी को भारी संख्या में जीत दिलाई है और जीत का यह सिलसिला 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 2024 के चुनाव के लिए जुट जाएं और हर बूथ पर कमल खिलना चाहिए। जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को सुरक्षा और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पंक्ति में लगे सबसे निम्न स्तर के व्यक्ति को भी सभी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बीसी सखी सम्मेलन था इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 10 लाख स्वयं सहायता समूह के गठन का है जिससे 1 करोड़ 20 लाख से अधिक महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा विदुर और राजा भरत की धरती बिजनौर को पर्यटन का मानचित्र पर लाने के लिए प्रदेश सरकार जो संभव सहायता कर सकती है वह करेगी।