गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतोली,नाराज DM ने उठाए कठोर कदम

Target Tv

Target Tv

गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतोली नाराज DM ने उठाए कठोर कदम

गन्ना केंद्रों का शत प्रतिशत से निरीक्षण करने के दिए निर्देश

निरीक्षण आख्या में चेक की गई गाड़ी/ट्राली के चालक/किसान का नाम, पता दस्तखत एवं फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं अधिकारी : डीएम अंकित कुमार अग्रवाल

अनियमितता पर अपेक्षित नियंत्रण के लिए निरीक्षण खानापूर्ति के तौर पर नहीं बल्कि पूर्ण गुणवत्ता और मानक के आधार पर करें और यदि किसी केंद्र के तौल कांटे पर घटतोली पाई जाती है तो केंद्र प्रभारी विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल

BIJNOR। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बाट माप विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सभी गन्ना केद्रों का शत प्रतिशत से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा निरीक्षण के दौरान चेक की गई गाड़ी अथवा ट्राली के चालक/किसान का नाम पता हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की संबंधित अधिकारी केन्द्रों की निरीक्षण आख्या में अपना नाम एवं चालक/ किसानों के दस्तखत तथा फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि निरीक्षण की गुणवत्ता बनी रहे।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए की गन्ना केद्रों पर होने वाली अनियमितता पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के लिए निरीक्षण खानापूर्ति के तौर पर नहीं बल्कि पूर्ण गुणवत्ता और मानक के आधार पर किया जाए और यदि किसी केंद्र के कांटे पर घततौली पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 5ः00 बजे आयोजित गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के लिए चीनी मिल गेट एवं गन्ना क्रय केद्रों पर गन्ना तौल कार्य की सघन जांच के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि गन्ना केद्रोें पर लगे कांटों में घटतौली की शिकायत प्राप्त होती हैं जिन पर नियंत्रण करने के लिए आवश्यक है कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण किया जाए और घटतौली पाए जाने पर केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जाए। उन्होंने विगत माह चीनी आयुक्त विभाग एवं बाट माप विभागीय अधिकारियों द्वारा कराए गए निरीक्षण में मात्र 14 अनियमितता पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निरीक्षण कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप नहीं किया गया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी निरीक्षण के दौरान घटतौली की शिकायत को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लेने और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने बाट माप अधिकारी को निर्देश दिए की मिल गेट एवं गन्ना केंद्रों पर निरीक्षण करते हुए खाली एवं भरी हुई गाड़ी, ट्राली तथा भरी हुई ट्राली का वजन अलग-अलग चेक कर कांटे की गुणवत्ता को चेक करें। तथा इस दौरान गाड़ी अथवा ट्राली के चालक या किसान के हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ भी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, सहायक चीनी आयुक्त डीपी मौर्य एवं नीरज कुमार, बाटमाप अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स