
बिजनौर : विकास भवन के सभागार में सीडीओ ने भाजपा सरकार की योजनाओं के विषय में भाजपा योजना संयोजकों के साथ बैठक की जिसमें सभी योजना प्रमुखों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मुख्य वक्ता सीडीओ साहब ने विस्तार पूर्वक बताया और एक एक जन तक योजनाओ को पहुंचाने में सहयोग की भावना प्रकट की। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा लाभार्थी प्रमुख श्री सुनील राजपूत और संचालन विधानसभा संयोजक मुख्य समिति श्री धीर सिंह ने किया। बैठक में लोकसभा संयोजक लाभार्थी प्रमुख श्रीमती भारती शर्मा, विधानसभा संयोजक पंडित गोपाल धीमान, विधानसभा सहसंयोजक आशीष शर्मा, विधानसभा महिला लाभार्थी प्रमुख शारदा चौधरी,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मलिक विधानसभा संयोजक मनोज सेठी, सहसंयोजक इन्द्रराज गौड़, महेंद्र राजपूत, अलका विश्नोई, महेन्द्र राजपूत, भूवन शर्मा, मीनम शर्मा, कुलदीप कुमार, श्रीमती पूनम गोयल, राजनारायण शर्मा श्रीमती मधु, राजवीर सिंह, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती संगीता अग्रवाल, पावेंद्र सिंह, श्रीमती माया पाल, श्री नीरज कुमार, अवनीश निगम, विष्णु पद, विभिन्न विभागों के अधिकारी गणआदि उपस्थित रहे।