बिजनौर : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन बिजनौर में जनपद के सभी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिवध्यान सिंह अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने की एवं संचालन देशराज सिंह जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बिजनौर ने किया।

बैठक में विद्युत कर्मियों के उत्पीड़न को वापस लेने एवं ऊर्जा मंत्री से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के साथ हुए समझौता को लागू करने की मांग पुरजोर ढंग से रखी। सभी वक्ताओं ने प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 28 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट प्रांगण बिजनौर में होने वाले होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन/ विरोध सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कर्मचारी एवं शिक्षकों के प्रतिभाग करने का आवाहन किया। बैठक में चंद्रहाससिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष अटेवा, क्रांति कुमार शर्मा जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, गोपाल सिंह गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शूरवीर सिंह अध्यक्ष सिंचाई संघ, उमेश कुमार रवि अध्यक्ष ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन, जय प्रकाश पाल जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, हेमेंद्र पाल सिंह सचिव सर्किल स्टाफ एसोसिएशन, विकास विश्नोई अध्यक्ष सर्किल स्टाफ एसोसिएशन, सौरभ कुमार सिंह सचिव ड्राइंग स्टाफ एसोसियेशन, सुभाष कुमार जिला मंत्री लेखपाल संघ, योगेश्वर मंत्री सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन आदि ने प्रतिभाग किया।