
धामपुर। उत्तराखंड के गुरुद्वारा नानक दरबार आवास विकास किच्छा से पोंटा साहिब की ओर जा रहे विशाल नगर कीर्तन का धामपुर में गुरुवाणी शब्दों के उच्चारण के बीच ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों द्वारा उच्चारित किए जा रहे गुरुवाणी शब्दों एवं पंथ से संबंधित जयकारों से वातावरण गुरुवाणी मय बना रहा।गुरु परिवारों के सदस्यों ने विशाल नगर कीर्तन में एक सुसज्जित वाहन में शोभायमान श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन करते हुए सभी गुरुमुख परिवारों को चढ़दी कला में बनाए रखने की सच्चे पातशाह वाहेगुरु के चरणों से अरदास भी की।
पंज प्यारों की अगुवाई में शाहजहांपुर के तरना दल मुखी बाबा गुरबख्श सिंह के संरक्षण एवं उनके दल के सभी प्रमुख सदस्यों के निर्देशन में धामपुर पहुंचे इस विशाल नगर कीर्तन एवं यात्रा का गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा धामपुर की ओर से जोरदार स्वागत किया।