- श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम
वृंदावन। जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर लोहे का बड़ा गेट लगवा दिया गया हैं। जिससे श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि शासन द्वारा किए गए इस कार्य का स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया।

बता दें कि शनिवार को ही प्रशासन ने विद्यापीठ चौराहा की ओर से बांके बिहारी मंदिर आने वाले मार्ग पर लोहे का बड़ा गेट चढ़ाने का फैसला लिया था। जिसका स्थानीय निवासियों और व्यापारियों द्वारा कड़ा विरोध किया गया था। विरोध का संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा शनिवार को इस काम को रुकवा दिया गया था। लेकिन रविवार प्रातः एक बार फिर प्रशासन की टीम विद्यापीठ चौराहा पर पहुंची और लोहे का एक बड़ा सा गेट मुख्य मार्ग पर लगवा दिया। इस संबंध में व्यापारी नेता नीरज गौतम ने बताया के लोहे का गेट लगाने से पूर्व स्थानीय लोगों से प्रशासन ने न तो कोई राय ली और ना ही इसकी सूचना पूर्व में स्थानीय लोगों को दी गई। नीरज गौतम के अनुसार प्रशासन के इस कार्य से स्थानीय लोगों को तो जो परेशानी होगी तो होगी साथ ही बाहर से आए श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन केवल मंदिर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशान करने का मन बना चुका है। जबकि यदि प्रशासन चाहे तो क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू यातायात व्यवस्था कायम कर सकता है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही का विरोध करने के लिए लो बांके बिहारी मंदिर पुलिस चौकी भी पहुंचे। इस मौके पर गिरधारी थोकदार , संजय यादव, जितेंद्र कुमार गौतम, अनुज गोविंद, कुलदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।