आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं ऑनलाइन ठग
वृंदावन । वृंदावन में इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के किस्से सुनने को मिलते ही रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित एक दुकान पर देखने को मिला। जिसमें दुकान मालिक हसीन पुत्र बाबू खान निवासी किशोर पुरा वृंदावन में वृंदावन कोतवाली में रविवार को एक तहरीर दी।

जिसमें उसने बताया कि करीब 2 दिन पहले दोपहर के समय करीब 2:30 बजे एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और वह अपने आप को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताने लगा। जिसने बताया कि इस समय पेटीएम के द्वारा एक स्कीम चलाई गई है। जिसके जरिए आपको बहुत फायदा होगा। वहीं युवक ने दुकान पर लगे पेटीएम स्कैनर को बदल दिया और उस पर नया स्कैनर लगा दिया। जिसके बाद से लोगों के द्वारा जब दुकान स्वामी के पेटीएम स्कैनर को स्कैन करके राशि भेजी गई, तो वह किसी और अकाउंट में जाने लगे। वही जब दुकान स्वामी ने जांच की तो उसने पाया कि उसके पेटीएम स्कैनर पर लगा स्कैन किसी और का है। वही दुकान स्वामी ने उक्त प्रकरण के संबंध में वृंदावन कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। वही आपको बता दें, कि इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड चरम सीमा पर है। आए दिन लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाते हैं और इस ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम है। जहां तक की कभी-कभी तो पुलिसकर्मियों के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड हो जाते हैं।