- पीड़ित ने मां-बेटे और भाई-बहन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
वृंदावन। ( दुष्यंत दीक्षित ) मामला थाना वृंदावन की मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राधा निवास मोहल्ले का है। जहां प्लॉट की रजिस्ट्री के नाम पर नामजद लोगों ने पीड़ित से पचास लाख रुपए हड़प लिए। अठखंभा क्षेत्र निवासी एक परिवार पर पिता का कर्ज चुकाने के नाम किए गए जमीनी सौदे में परिवा रद्वारा 50 लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुए राधा निवास निवासी बालमुकुंद शर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राधा निवास क्षेत्र निवासी बालमुकुंद शर्मा पुत्र देवेंद्र नाथ शास्त्री ने थाना वृंदावन में अपने पड़ोस के ही रहने वाले अभिनव मिश्रा अभिषेक मिश्रा सहित उनके परिवारी जनों के खिलाफ अमानत में खयानत कर पचास लाख रुपए हड़प लेने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार अठखंभा के अभिनव मिश्रा पुत्र ब्रजकिशोर मिश्रा, अभिनव का भाई अभिषेक मिश्रा, मां कमलेश देवी और बहन अभिलाषा मिश्रा ने पिता की मृत्यु का का हवाला देते हुए बैंक का लोन चुकाने कीगुहार लगाई। बैंक द्वारा प्लॉट की नीलामी प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई थी। इस दौरान परिजनों ने 40 लाख रुपये का बैंक का कर्ज चुकाने के साथ दस लाख रुपये नकद लिए। साथ ही सभी ने मिलकर एक प्लॉट का जमीनी सौदा 1 करोड़ रूपये में तय कर लिया। इसके अलावा बाकी बची रकम रजिस्ट्री के समय दी जानी थी । सभी परिजनों ने आठ से दस दिनों में बैमाना करने का वायदा किया। लेकिन इसके बाद बैनामा कराने के नाम पर आरोपी टालमटोल करते रहे। पीड़ित बालमुकुंद का आरोप है कि गत 26 जनवरी को अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्टके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।