Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

कारोबारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी वसीम के ईंट भट्ठे को सील किये जाने के बाद राजस्व विभाग ने वसीम के घेर नाप तोल की साथ ही बताया कि वसीम के घेर में सरकारी भूमि भी शामिल है

बिजनौर/बढ़ापुर: मुकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी वसीम के ईंट भट्ठे को सील किये जाने के बादराजस्व विभाग ने वसीम के घेर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। शनिवार को देर शाम राजस्व विभाग की टीम ने घेर की पैमाइश की थी जिसके चलते हुए नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कारोबारी मुकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी वसीम अहमद के ऊपर प्रशासन ने अपनी निगाहें टेढ़ी कर ली है। जिसके चलते हुए शनिवार को वसीम के गगन बिर्क फील्ड नामक ईंट भट्ठे को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजस्व विभाग व पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया था। जिसके बाद शनिवार को ही देर शाम राजस्व विभाग की टीम में राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार त्यागी हल्का लेखपाल अरुण काम्बोज,लेखपाल सचिन कुमार,विकुल शर्मा ने नगर के मोहल्ला झोझीयान में बने वसीम के घेर की नाप तोल की साथ ही बताया कि वसीम के घेर में सरकारी भूमि भी शामिल है जिस कारण सरकारी भूमि पर बने निर्माण को ध्वस्त कराया जाएगा। इस बाबत वह विभागीय उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं। इस अवसर पर राजस्व विभाग की टीम के साथ नगर पंचायत कर्मचारी योगेश कुमार,नीरज कुमार भी मौजूद रहे। बताते चलें कि राजस्व विभाग व नगर पंचायत की टीम द्वारा पैमाइश किये जाने के बाद वसीम के घेर टूटने की चर्चा नगर में आग की तरह फैल गईं। चारों औऱ यही चर्चा फैली रही है।
इस बाबत जब राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के आदेश पर वसीम के घेर की नाप तोल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *