Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

नकटा नदी के किनारे अतिक्रमण की शिकायत समाधान दिवस में कई गई थी।

बिजनौर/बढ़ापुर: लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग ने बढ़ापुर नजीबाबाद मार्ग पर नकटा नदी के समीप सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण पर चलवाया बुलडोजर।
नगर के भाजपा नेता द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजेटा के समीप नकटा नदी के किनारे अतिक्रमण की शिकायत समाधान दिवस में कई गई थी। जिस पर बीते काफी समय से राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण करने वाले रफीक कुरेशी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया था। परन्तु शिकायत पर शिकायतकर्ता द्वारा असन्तुष्ट होने पर शनिवार को लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहनचंद्र व जेई रविंद्र कुमार राजस्व विभाग के कानूनगो दीपक कुमार त्यागी हल्का लेखपाल अरुण कुमार,लेखपाल सचिन कुमार,विकुल शर्मा के साथ मौके पर पहुचे औऱ पैमाइश कर लोक निर्माण विभाग की सड़क की भूमि को चिन्हित कर उस पर मौजूद अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटवा दिया। साथ ही इस बाबत हिदायत भी दी कि की दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस बाबत लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहनचंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में भाजपा नेता अजयराज एडवोकेट द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी जिसके निस्तारण के लिये शनिवार को बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण को हटवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *