
अमरोहा/रहरा : घर के बाहर खड़े विद्युत पोल में उतरा करंट भैंस की मौत , मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव लालापुर का है जहां शनिवार सुबह करीब आठ बजे खानचन्द पुत्र जसराम सिंह ने अपनी पशुशाला से निकाल कर अपनी भैंस पिलखन के पेड़ नीचे बांधी थी तभी नजदीक खड़ा विद्युत पोल से करंट उतरने से भेस की मौत हो गई जिसकी सूचना बिजली विभाग व हलका लेखपाल को दी गई है