
सरकार सभी मदरसों को हाईटेक करने का काम कर रही है अमरोहा/रहरा : ढवारसी में दर्जनों से अधिक सैफी समाज के लोगों ने बाबू सैफी के आवास पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी का स्वागत किया गया। अशफ़ाक सैफी ने बताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए मोदी व योगी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चला रखी है।

उन्होंने समाज के लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया। कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का हित सुरक्षित है। मोदी व योगी सरकार के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। अल्पसंख्यक समाज के हित को ध्यान में रख सरकार कार्य कर रही है। सरकार सभी मदरसों को हाईटेक करने का काम कर रही है। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से किसी के बहकावे में न आकर जागरुक होने की अपील की। बाबू हसन सैफी, असलम सैफी पत्रकार के नेतृत्व में अशफाक सैफी साहब का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बाबू हसन सैफी, असलम सैफी पत्रकार, भूरे ठेकेदार, इस्लामुद्दीन सैफी, डॉ असगर हुसैन ,डॉक्टर इरफान सैफी ,आजाद सैफी, मोहम्मद सैफी, जाफर सैफी, निजामुद्दीन सैफी, मोहम्मद रफी सैफी ,इंतजार सैफी,अदीब बाबू सैफी, हाजी इस्लामुद्दीन सैफी, मोहम्मद आरिफ सैफी, अली हसन सैफी ,आसिफ सैफी आदि मौजूद रहे।