Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

बिजनौर – जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा, वैदिक व पुराणों मे चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। जिसके दृष्टिगत उन्होंने बताया कि जनपद में धार्मिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रम कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने अधिकारियों को दिनांक 29 व 30 मार्च को अष्टमी व रामनवमी के अवसर पर जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय समितियां गठित कर जनपद के प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिरों में जन सामान्य को जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने निर्देश दिए उपरोक्त सभी समितियाँ जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर देवी मन्दिरों/शक्ति पीठों का चयन कर उनकी सूची एवं कलाकारों की सूची उपलब्ध करायेंगी एवं उक्त तिथियों में कार्यक्रम के आय़ोजन हेतु कलाकारों का चयन करते हुए कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करायेंगी। उन्होंने सरकार द्वारा शक्तिपीठों एवं देवी मन्दिं में पर्यटन विभाग व अन्य विभागों के द्वारा कराये गये विकासात्मक कार्यों एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था हेतु ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी, बिजनौर तथा नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उत्तरदायी होंगे।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए नोडल व सह नोडल अधिकारी नामित कर दिए गये है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के अन्तर्गत महत्वपूर्ण देवी मंदिरों/शक्तिपीठों का चयन करते हुए मंदिर का पता, फोटो, जी०पी०एस० लोकेशन तथा मंदिर प्रबन्धक का सम्पर्क नम्बर, कलाकारों का नाम तथा उनके मोबाइल नम्बर की जानकारी आयोजन की पूर्व संध्या दिनांक 21 मार्च, 2023 तक सम्पूर्ण तैयारियां करते हुए संस्कृति विभाग के पोर्टल  culturalevents.in  पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रमों की सूचनायें प्रतिदिन अपडेट/अपलोड करना भी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *