Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

नगर के सप्त देवालयों के साथ-साथ मां कात्यायनी ,गोपेश्वर महादेव , सिंहपौर हनुमान, वृंदा देवी आदि के पुष्पों से सुसज्जित डोले और पालकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे ।

वृंदावन। वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष नव संवत्सर 2080 को मनाने के लिए 22 मार्च बुधवार को श्री धाम वृंदावन की पवित्र धरा पर नववर्ष शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें नगर के सप्त देवालयों के साथ-साथ मां कात्यायनी ,गोपेश्वर महादेव , सिंहपौर हनुमान, वृंदा देवी आदि के पुष्पों से सुसज्जित डोले और पालकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे । इसके साथ ही नव वर्ष शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों के संगठनों की सहभागिता भी रहेगी।
मुख्य संयोजक आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने बताया कि हमारा हिंदू समाज 1 जनवरी को नववर्ष मनाता है, जबकि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। लेकिन अब भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखने के लिए पहली बार वृंदावन में नव संवत्सर नव वर्ष शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है। ताकि अधिक से अधिक आम जनमानस को हिंदू नव संवत्सर के बारे में पता चले। आचार्य बद्रीश, अमित भारद्वाज, श्यामसुंदर गौतम ने कहा कि नव वर्ष शोभा यात्रा निकाले जाना बहुत ही सराहनीय और अनुकरणीय प्रयास है। इसके माध्यम से हम सभी को गौरवमय प्राचीन हिंदू संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा। राजेश पाठक, कृष्ण चंद्र गौतम, विनीत शर्मा ने कहा कि नव वर्ष शोभायात्रा वृंदावन ही नहीं बल्कि पूरे ब्रज मंडल में हिंदू स्वाभिमान का प्रतीक बनने के साथ एकता अखंडता का परिचायक भी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर
दिनेश कौशिक, चंद्र नारायण शर्मा, पवन ठाकुर, चैतन्य शर्मा, विनीत कुमार द्विवेदी, भरत गौतम, गोपाल गौतम ,मोहन सोनी, आलोक बंसल, धनेंद्र अग्रवाल बॉबी, मुकेश मोहन शास्त्री, बद्री प्रसाद शास्त्री, राजा गोस्वामी, दामोदर गोस्वामी, शिवा निषाद, प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, गोविंद बघेल, राजीव शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *