बिजनौर – मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता व पूर्णगुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। किसान दिवस समस्याओं के निस्तारण का फोरम है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानो के हितार्थ अनेको कदम उठा रही है तथा अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि किसानों के प्रति संवेदनशील हो कर कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा बुधवार को विकास भवन सभागार में अयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना व उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वह रोस्टर के हिसाब से ग्रामों में विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा किसानों की समस्याओं का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने किसानों से कहा कि जनपद बिजनौर को एक्सपोर्ट हब बनाने में सहयोग करें। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि किसान खेती के प्रति अपनी दृष्टि बदलें और परम्परागत खेती से आगे बढ़कर व्यवसायिक खेती की ओर अग्रसर हों। उन्होंने सभी किसानों को प्राकृतिक खेती को अंगीकार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
किसान दिवस के अवसर पर जर्जर पुल एवं सड़कों की मरम्मत कराने, बिजली मीटर ठीक कराने सहित अन्य शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना गया व उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। किसान दिवस कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी पी0एन0 सिंह सहित अन्य अधिकारी व किसान भाई आदि उपस्थित रहे।
Headline