Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

जल एवं प्राकृतिक सौंदर्य के वातावरण से परिपूर्ण पीली डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश

 पीली बांध पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बहुत ही उपयुक्त और खूबसूरत जगह, बांध के विशाल जंगल क्षेत्र में स्थित होने के कारण पर्यटक जंगली जानवरों का भी कर सकते हैं दर्शन

 उपजिलाधिकारी को डेम के आसपास की सार्वजनिक भूमि का चिन्हीकरण कर विवरण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

बिजनौर – जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पर्यटन की दृष्टि में महत्वपूर्ण स्थल पीली डेम का निरीक्षण कर वहां वाटर स्पोर्टस एवं चिल्डरेन वाटर स्पोर्टस के क्रियान्वयन का जायजा लिया गया। वहां के सुन्दर एवं प्राकृतिक वातावरण से अभिभूत हो कर उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण को निर्देश दिए कि जिले एवं बाहरी जिलों के लोगों को इस सुन्दर और प्राकृतिक वातावरण के स्थलीय दर्शन और उनके भरपूर मनोरंजन एवं वाटर स्पोर्टस के लिए कार्य योजना बनाएं तथा सिंचाई विभाग की खाली भूमि पर भी खेल एवं अन्य मनोरंजन के लिए आकर्षक गतिविधियों के निर्माण की संभावनाओं को चिन्हित कर इस स्थान को पर्यटन एवं मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित करें।


जिलाधिकारी श्री मिश्रा को अवगत कराया कि पीली बांध का निर्माण 1966 में हुआ था, यह स्थान पानी की उपलब्धता और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। उन्होंने वहां के प्राकृतिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्थल को प्रकृति के प्रेमियों एवं पर्यटकों के दर्शन एवं मनोरंजन के लिए इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि लोग उसके आकर्षण से प्रभावित होकर यहां आकर मनोरंजन करें। उन्होंने कहा कि पीली बांध पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बहुत ही उपयुक्त और खूबसूरत जगह है, बांध के विशाल जंगल क्षेत्र में स्थित होने के कारण पर्यटक वहाँ हर प्रकार के जानवरों को देख सकते हैं।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पीली बांध तक पहुंचने वाले दोनों एप्रोच मार्गां का चौड़ीकरण कराने के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा उनकी तत्काल समुचित मरम्मत कराने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को यहां आने में कोई असुविधा न होने पाए। और यथाशीघ्र उस पर कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डेम के आस-पास खाली सरकारी जमीन का चिन्हिकरण कर उसका विवरण उपलब्ध कराएं ताकि पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए उसका सदुपपयोग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण खण्ड को निर्देश दिए कि पीली बांध के कुल रकबे और भूमि का विवरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ डेम के माह मई-जून एवं बरसात सहित जल स्तर की माहवार रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि उसके आधार पर पर्यटकों की सुरक्षा के समुचित उपाय सुनिश्चित किए जा सकें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण खण्ड सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *