
नजीबाबाद : नार्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस नजीबाबाद रसायन विज्ञानं विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत नीलम कुमार राज को पीएचडी की उपाधि मिली। नीलम कुमार राज ने अपना शोध कार्य नैनोमटेरिअल्स / नैनोकंपोजिट्स पर किया । उनके शोधकार्य का टॉपिक “सिंथेसिस, कैरेक्टराइजेशन ऑफ़ पाली मिथाइल मेथाक्रिलाटे / जिंक ऑक्साइड (PMMA / ZnO), पाली थिओफेन/ आयरन ऑक्साइड (PTh / Fe304), पाली अनिलिने/कॉपर ऑक्साइड (PANI / CuO) बेस्ड नैनोसॉरबेन्ट्स” था। नीलम कुमार ने अपना शोध कार्य डॉ नवीनचंद्र जोशी जी के नेतृत्व में पूरा किया। डॉ नवीन चंद्र जोशी जी उत्तराँचल यूनिवर्सिटी देहरादून (UK) में डिवीज़न ऑफ़ रिसर्च एंड इनोवेशन (DORI / आर एंड डी) में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
नीलम कुमार ने अपनी चार साल की कड़ी मेहनत और जोशी जी के नेतृत्व में तीन मैटल ऑक्साइड बेस्ड नैनो कम्पोजिट तैयार किये है। इन मेटल ऑक्साइड बेस्ड नैनो कम्पोजिट की सहायता से उन्होंने प्रदूषित पानी से हैवी मैटल आयन्स को हटाया है। पानी के अंदर मुख्यत लैड (Pb), कैडमियम (Cd) तथा क्रोमियम (Cr) हैवी मेटल्स आयन्स उपस्थित होते है। जिनके कारण पानी प्रदूषित हो जाता है और मनुष्य तथा जानवरो के लिए पीने योग्य नहीं रहता यह प्रदूषित पानी पीने से मनुष्य और जानवरो दोनों की जान को खतरा हो सकता है तथा शरीर में अन्य बीमारी भी उत्पन हो जाती है। इन नैनो कम्पोजिट की सहायता से पानी के अंदर उपस्थित हैवी मैटल आयन्स को आसानी से हटाया जा सकता है। नीलम कुमार की यह खोज शोधार्थियों के लिए बहुत मददगार साबित होगी। उनकी इस शोध से संबंधित शोध पत्र स्प्रिंगर तथा लेसविएर जैसे नामी पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है।