
बिजनौर/धामपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा को नहीं हराना चाहती, बल्कि उसका लक्ष्य समाजवादी पार्टी को जीत को रोकना मात्र रह गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा का बुलडोजर प्रदेश भर में अवैध निर्माण होने का दावा कर लगातार गैर भाजपाई लोगों के घर ध्वस्त कराए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि बनारस में भारतीय जनता पार्टी नेताओं के 20 हजार बिल्डिंग अवैध पाई गईं इन पर बुलडोजर कब चलेगा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव दोपहर 2 बजे सपा के वरिष्ठ नेता एवं संस्थापक सदस्य रहे शेर अली अंसारी के एक महीना पूर्व हुए निधन के बाद परिजनों को ढांढस बनाने धामपुर आए थे। पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि शेर अली अंसारी उनके पिताजी मुलायम सिंह यादव के पुराने साथी रहे हैं। कई तीज त्यौहार दोनों ने साथ मिलकर मनाए हैं। उन्होंने शेर अली अंसारी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि जनपद बिजनौर वह जिला रहा है जिसने लोकसभा चुनाव में सपा तथा बसपा गठबंधन हुआ तो यहां की जनता ने यह फैसला स्वीकार कर नगीना तथा बिजनौर दोनों ही सीटों पर बसपा सांसद चुने। भारतीय जनता पार्टी के राज में संविधान को खतरा बताते हुए उन्होंने संविधान बचाने के लिए सभी से मतदान करने की अपील की। गैर भाजपाई वोटरों को रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की कोशिश रहेगी कि जो भी गठबंधन में साथी रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भी उन दलों के साथियों को लेकर चलना प्राथमिकता रहेगी। सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा भाजपा के बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन करने की बात पर उन्होंने कहा कि बरेली में सहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को अवैध बताकर भाजपा सरकार ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। इस कार्रवाई के बाद उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली भेजकर जानकारी कराई कि भाजपा नेताओं के कितने भवन अवैध हैं, सामने आया कि भाजपा नेताओं के हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप ही नहीं सैकड़ों घर भी अवैध रूप से बनाए गए हैं। इसके अलावा बनारस में तो भाजपा नेताओं की 20 हजार बिल्डिंग अवैध है। उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा कि इन अवैध भवनों पर बाबा का बुलडोजर कब गरजेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि जो उद्योगपति पहले दो नंबर पर थे आज किस नंबर पर पहुंच गए हैं यह किसी से छुपा नहीं है एलआईसी तथा एसबीआई का पैसा क्यों नहीं डूबा। इसका किसी को बताने की जरूरत नहीं है। बिहार में ईडी, सीबीआई तथा इनकम टैक्स की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अपनी कमियों, भ्रष्टाचार, घपलो को छुपाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर यह कार्रवाई करवा रही है। विकास व योजनाओं के सहारे सत्ता में आने के बावजूद आज भाजपा सरकार से यह सवाल पूछने पर पत्रकारों को जेल भेजा जा रहा है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी नेताओं व समीक्षा के बाद सामने आया कि बसपा भाजपा को हराना ही नहीं चाहती बल्कि उसका उद्देश्य अब सपा को चुनाव हराना मात्र रह गया है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि आज बसपा बाबा भीमराव अंबेडकर तथा काशीराम द्वारा दिखाए गए रास्ते से भटक गई है। सर्वे के बाद स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बसपा द्वारा भाजपा को जिताने के लिए यह रणनीति बनाई गई। इससे पूर्व के एम इंटर कॉलेज के मैदान पर वायुयान से उतरने के बाद कार द्वारा नगीना चौक स्थित शेर अली अंसारी के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शेर अली अंसारी के फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिजनों से बंद कमरे में वार्ता कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला फूल बाग कॉलोनी स्थित सपा नेता कपिल गुज्जर के घर पहुंचा। इस दौरान पूर्व सांसद इंजीनियर यशवीर सिंह, पूर्व विधायक नईम उल हसन, डॉक्टर बुनियाद अली, सपा के वरिष्ठ नेता कपिल गुर्जर, नगर पालिका के संभावित प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह, नाजिम अहमद, योगेश रस्तोगी, पूर्व चेयरमैन महमूद हसन कस्सार, सलमान अंसारी, मतलूब अहमद, इंजीनियर अनिल कुमार पाल, मेराज अली, आदि बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम मनोज कुमार, सीओ इंदु सिद्धार्थ, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।