Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

वृंदावन। जनपद पुलिस इन दोनों फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। आए दिन होने वाली बदमाशों की गिरफ्तारिया और वारदातों के खुलासे ने साबित कर दिया है कि अगर पुलिस चाहे तो अपराधों पर लगाम लग सकती है।
ताजा मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां बीती रात पुलिस ने 15000 के इनामी बदमाश नितेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वृंदावन पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश रितेश उर्फ नितेश पुत्र अजय सिंह निवासी औरंगाबाद पर 15000 का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस वांछित अपराधी की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लूट के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश नितेश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पवनहंस हेलीपैड के पास खड़ा देखा गया है। सूचना मिलते ही वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने एसओजी के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताई गई स्थान पर दबिश दी। पुलिस से अपने आप को घिरता हुआ देखकर नितेश ने पुलिस टीम पर फायर खोल दिया। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें नीतीश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अवस्था में नीतीश को गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के पास से तमंचा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल व लूट का मोबाइल बरामद हुआ है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह के अनुसार नीतीश आदतन अपराधी है जिस पर थाना सदर बाजार, थाना हाईवे ,मथुरा कोतवाली एवं वृंदावन कोतवाली में विभिन्न मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *