वृंदावन। पानी घाट क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर करते हुए वृंदावन पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।

बता दें कि विगत 10 मार्च को अज्ञात चोरों द्वारा पानी घाट क्षेत्र में एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें चोरों ने घर में रखी एक एलइडी टीवी एक सोने की अंगूठी 3 जोड़ी बिछिया मंगलसूत्र एवं रुपयौ पर हाथ साफ कर दिया था। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाना वृंदावन में दर्ज कराई गई थी। मामला मथुरा गेट पुलिस चौकी के अंतर्गत होने के कारण मामले की जांच मथुरा गेट पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार यादव को दी गई थी। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया की घटना के लिए खुला से के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर विष्णु पुत्र महेंद्र बाबा निवासी वृंदावन एवं संजीव पुत्र राजपाल निवासी पानीघाट चौराहा वृंदावन को गुरुकुल गेट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की कब्जे से चोरी किए गए समाज में से एक एलइडी टीवी, तीन बिछिया, एक अंगूठी, दो चांदी के सिक्के ,एक पायल ,एक मंगलसूत्र का पेंडल एवं ₹2850 बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का न्याय संगत कानूनी धाराओं में चालान कर न्यायालय के सामने पेश किया है।