Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

बिजनौर: राज्यमंत्री कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह औलख द्वारा जनपद बिजनौर भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की गयी। जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र द्वारा दोनों राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों पृथ्वीपुर एवं कादराबाद पर वर्तमान में खड़ी फसलों के बारे में मंत्री को जानकारी दी गई। विगत के उत्पादन और उत्पादकता पर चर्चा के दौरान गेहूं की फसल में आखिरी सिंचाई मौसम की दशा व आवश्यकता को ध्यान में रखकर कराए जाने के निर्देश दिए गए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत तेरहवीं किस्त के अंतरण के पश्चात लाभार्थियों के बारे में उप कृषि निदेशक द्वारा राज्य कृषि मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में 3,77,742 कृषकों को योजना के अंतर्गत अब तक 41,95,081 किस्तों के द्वारा 839 करोड़ रू डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए गए हैं।

    गेहूं की उन्नत प्रजातियों एवं उनकी उत्पादन क्षमताए सीड प्रोसेसिंग प्लांटए फसल  बीमा आदि पर विभागीय अधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री जी को अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के कृषि विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *