आईटीआई विद्यालयों में अतिरिक्त कम्प्यूटर कोर्स संचालित करने के निर्देश

बिजनौर – मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी लि0 के माध्यम से बिजनौर नगीना व नजीबाबाद में आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा तथा छात्र-छात्राओं के कौशल विकास को बढाने के लिए वर्कशापॅ स्थापित की जाएगी। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए विद्यालयों में एक अतिरिक्त कम्प्यूटर कोर्स संचालित करना सुनिश्चित करें जिससे बच्चो के कौशल में वृद्वि हो सके। इसके साथ ही उन्होंने जिले में संचालित समस्त निजी प्रशिक्षण प्रदाता को कौशल विकास मिशन द्वारा दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण पूर्ण कराने के लिए निर्देशित भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा आज कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागर में दोपहर 12ः00 बजे जिले के निजी उद्योगो एवं समस्त आबद्ध निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं (जिला स्तरीय अप्रेन्टिस समिति) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
बैठक में राजकीय आई0टी0आई0 के नोडल प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में 124 अधिष्ठान अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत है जिसमें से मात्र 26 अधिष्ठान अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण दे रहे है इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित सभी अधिष्ठान जिन्होनें अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीयन नही कराया है वे तत्काल पंजीयन कराकर निर्धारित संख्या के अनुसार अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु तैनाती सुनिश्चित कर शासकीय कार्यो में सहयोग प्रदान करें।
राजकीय आई0टी0आई0 के नोडल प्रधानाचार्य, मंजुल मंयक ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार दारा संचालित महत्वपूर्ण योजना अप्रेंटिसशिप की विस्तृत जानकारी देते हुय बताया की ऐसा कोई भी निजी एवं शासकीय अधिष्ठान जिनमें कार्मिकों की संख्या 30 या इससे अधिक है उन्हें 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक अप्रेंटिसशिप रखना अनिवार्य है, जिन अधिष्ठानों में न्यूनतम 04 कार्मिक तैनात है वे भी अपनी इच्छा से अप्रेंटिस की तैनाती कर सकते है इसकी तैनाती के लिये भारत सरकार के पोर्टल ूूण्ंचचतमदजपबमेपचपदकपंण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराना होता है। इसी पोर्टल पर अप्रेंटिसशिप के इच्छुक अभ्यार्थियों को भी अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होता है, अभ्यार्थियों द्वारा जिस अधिष्ठान के लिये अपना पंजीयन कराया जाता है उसी अधिष्ठान द्वारा उसकी पंजीकृत ईमेल- आई0 डी0 पर ऑफर दिया जाता है अभ्यार्थी द्वारा इस ऑफर पर स्वीकृति उपरान्त अभ्यार्थी अधिष्ठान में अप्रेंटिस हेतु योगदान कर सकता है इसी योगदान के पश्चात अधिष्ठान एवं अप्रेंटिस के मध्य एक अनुबंध पत्र जारी होता है जो अप्रेंटिसशिप एडबाइजर पोर्टल पर प्रदर्शित होता है जिससे अप्रेंटिसशिप एडबाइजर द्वारा 15 दिनो के अन्दर अनुमोदित किया जाना अनिवार्य है इसके अभाव में अनुबंध पत्र स्वतः अनुमोदित हो जाता है।
इस अवसर पर लोकेन्द्र कुमार उपायुक्त जिला उद्योग, विशाल राठी जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, उपायुक्त स्वतः रोजगार एनआरएलम, अंचल कुमार प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 नजीबाबाद, डा0 नरेन्द्र सिहं पाल प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 धामपुर, मारकडे चौरासिया एम0आई0एस0 मैनेजर कौशल विकास मिशन, धर्मेन्द्र कुमार कौशल विकास मिशन तथा धामपुर एवं स्योहारा चीनी मील के प्रबंधक तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं के निदेशक, बैठक में उपस्थित थे।