बाबा के बुलडोजर पर चढ़कर लिया हुररियारो ने उड़ाया गुलाल
नगीना।नगीना में द्वादशी का जुलूस बड़ी ही धूमधाम से निकाला गया, जिसमें हुर्रियारो ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल डाला। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखे थे ।एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह तथा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में समस्त थाना पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद रहे। कुछ पुलिस वाले सादी वर्दी में शरारती तत्वों पर निगाह रखने के लिए कदम कदम पर देखे जा रहे थे। बड़ा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ जी के प्रांगण में परंपरागत तरीके से हवन पूजा कर बड़े मंदिर से जुलूस का शुभारंभ किया गया ।जलूस का समापन रेलवे स्टेशन नगीना पर हुआ ।जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली में विभिन्न झांकियों राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकी के कलाकार डीजे के साथ नृत्य कर रहे थे।नगीना के मुख्य मार्गो से बड़ी धूम धाम के साथ जुलूस निकाला गया।रेलवे स्टेशन पर बाबा का बुलडोजर मंगाकर उस पर हुरयारों ने नृत्य करते हुए काफी आनंद लिया। वही कमेटी के कार्यकर्ता व सदस्यों ने एक दूसरे के गले मिलकर तथा रंग डालकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर होली कमेटी के सलिल अग्रवाल उर्फ बिट्टू , हरि गोपाल, तरुण अग्रवाल ,तलब गोयल ,मंत्री दीपक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल के अतिरिक्त गोपाल शर्मा सभासद, नीरज बिश्नोई नगर अध्यक्ष भाजपा, रोहित रवि, प्रमोद चौहान ,मनोज बिश्नोई, राजू ब्रेड वाले ,प्रदीप गर्ग, शिवा कर्णवाल, प्रदीप कर्णवाल, अरुण शर्मा ,शीतांशु अग्रवाल, हर्ष गोयल, नवीन महेश्वरी, मोहित गर्ग, संजीव अग्रवाल, मनोज टंडन ,ओमपाल सैनी, संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।