
बिजनौर : नजीबाबाद के माल गोदाम पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया!
नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह से मुलाकात कर उनसे नजीबाबाद के माल गोदाम पर फुट ओवर निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराने हेतु शासन को पत्र लिखने का आग्रह किया। पत्र में आरटीआई कार्यकर्ता ने उन्हें बताया कि अभी तक उक्त स्थान पर 2017 से 55 लोगों की मृत्यु तथा 14 लोग घायल हो चुके हैं तथा पूर्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय मुरादाबाद की इंजीनियरिंग शाखा फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को फुट ओवर ब्रिज का नक्शा तथा लागत संबंधी कागज भी उपलब्ध करा चुके हैं इसके अलावा बीते वर्ष उप जिलाधिकारी नजीबाबाद तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय बिजनौर को भेज चुके हैं जिसमें फुटओवर ब्रिज निर्माण को जरूरी बताया गया।
आरटीआई कार्यकर्ता ने फुटओवर ब्रिज निर्माण से संबंधित लागत के कागज, नक्शा, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद द्वारा भेजी गई रिपोर्ट तथा मृतकों और घायलों की संख्या के दस्तावेज भी अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह को दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आरटीआई कार्यकर्ता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।