
बढ़ापुर: गणतंत्र दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा थाना क्षेत्र के गांव में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति अभियान के बारे में जागरूक करने के साथ साथ अवैध कच्ची शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
74 वें गणतंत्र दिवस की संध्या पर पुलिस प्रशासन की औऱ से थाना क्षेत्र के ग्राम कुआँखेड़ा खदरी में चौपाल का आयोजन किया जिसमे सीओ नगीना संग्राम सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज द्वारा ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/नीतियों से अवगत कराने के साथ साथ पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया गया इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से सीमावर्ती इलाकों में अवैध कच्ची शराब के निर्माण/ मादक पदार्थों की तस्करी आदि एवं रोकथाम के लिये पुलिस का सहयोग करने की अपील की गईं।