प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर की घोषणा
वृंदावन। बांके बिहारी मंदिर पर बनने वाले प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में आज पंद्रहवें दिन स्थानीय निवासियों द्वारा विद्यापीठ चौराहे स्थित एक धर्मशाला पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष में आगामी चुनावों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का एलान किया।

बता दे के बांके बिहारी मंदिर पर बनने वाले कॉरिडोर को लेकर स्थानीय निवासियों और गोस्वामी जन विगत पंद्रह दिनों से आंदोलनरत हैं और आंदोलन के पंद्रहवें दिन चुनाव बहिष्कार के बैनर लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी ने एक ही सुर में कॉरिडोर किसी भी सूरत में स्वीकार नही किया जाएगा इस बात को दोहराया। आंदोलनकारी ब्रजवासियों का एक स्वर से कहना था कि हम ऐसे गणतंत्र लोकतंत्र का समर्थन नहीं करते जो हमारे मौलिक अधिकारों का हनन करें यही कारण है कि आज राष्ट्रीय मतदान दिवस पर हम लोगों ने शपथ ली है कि हमारी रोजी-रोटी छीनने वाली सरकार और राजनीतिक दलों को हम अपना वोट नहीं डालेंगे। जब तक सरकार कॉरिडोर बनाने की बात से पीछे नहीं हटेगी तब तक हम मतदान किसी भी सूरत में नहीं करेंगे।
सभी व्यापारियों द्वारा 26 जनवरी को बिहारी क्षेत्र का बाज़ार पूर्ण रूप से बंद करने का समर्थन किया। कॉरिडोर के विरोध में बिहारी जी क्षेत्र का बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही सभी बृजवासियों द्वारा इस बात का भी खंडन किया गया कि डीएम से मुलाक़ात के बाद आपस में सामंजस्य बन गया है।उस दिन डीएम के यहाँ मोजूद लोगो ने इस बात का खंडन किया एवं बताया कि इस तरह की तो कोई चर्चा आपसी वार्ता में नहीं हुई। ये प्रसासन द्वारा ग़लत खबर प्रसारित की जा रही है
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रिंस खंडेलवाल , अमित गौतम , केशव चौहान, हिमांशु गोस्वामी, गोविंद, विजय, टीटू,पुरसोत्तम शर्मा , नोनी पुरोहित ,श्याम सुंदर आदि बृजवासी उपस्थित रहे