वृंदावन। बसंत पंचमी के अवसर पर वृंदावन में उड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और वाहनों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
पुलिस द्वारा शहर को जाम के झाम से बचाने के लिए तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों एवं भारी वाहनों को वृंदावन की सीमाओं पर बने एंट्री प्वाइंट पर बनी पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए आने वाले वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग पर तथा वैष्णो देवी पार्किंग पर रोका जाएगा । इसी प्रकार मथुरा से वृंदावन आने वाले वाहनों को 100 सैया हॉस्पिटल पर बनी पार्किंग में रोका जाएगा साथ ही पानी घाट पर बनी पार्किंग में यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों को खड़ा किया जाएगा। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया के पार्किंग स्थलों से श्रद्धालु ई-रिक्शा एवं ऑटो के माध्यम से मंदिरों के दर्शनों के लिए जाएंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आपातकालीन वाहनों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा एवं स्थानीय निवासी अपनी वृंदावन की लोकल आईडी दिखाकर अपने निवास स्थान तक अपना वाहन ले जा सकेंगे।
Headline