वृंदावन। थाना कोतवाली क्षेत्र से विगत 2 दिन पूर्व मंदाकिनी बिल्डर्स के यहां चोरी की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए वृंदावन पुलिस ने चोरी के रुपयों सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ सदर प्रवीण कुमार मलिक एवं कोतवाली प्रभारी वृंदावन विजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत 2 दिन पूर्व मंदाकिनी बिल्डर्स के कार्यालय से रविवार रात लगभग साढ़े चार लाख रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए गए थे। घटना की शिकायत थाना कोतवाली वृंदावन में मंदाकिनी बिल्डर्स के मैनेजर हरी बाबू शर्मा द्वारा सोमवार को अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। घटना की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ घटना के आसपास के क्षेत्र मैं लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इस कार्य में पुलिस को सफलता हाथ लगी और सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आ रहे युवक की तलाश जब पुलिस द्वारा की गई उक्त युवक मंगलवार सुबह रुक्मणी विहार स्थित गोल चक्कर के पास खड़ा दिखाई दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सुधा युवक ने अपना नाम प्रेम सिंह निवासी सुनरख बताया है। तलाशी में युवक के पास से चुराए 350000 रुपए एवं एक तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक का न्याय संगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।