बिजनौर/बढ़ापुर: नगर के एक मोहल्ला निवासी एक नवविवाहिता द्वारा अपने पति सहित तीन अन्यके खिलाफ मारपीट,गाली गलौज,जान से मारने की धमकी व दहेज उत्पीड़न में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नगर के मोहल्ला झोझियान निवासी हुमा पुत्री शराफत का विवाह हाल ही में नगर के मोहल्ला लाल सराय निवासी मौसी के लड़के के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था विवाह के बाद से ही दहेज की मांग के चलते दोनों परिवारों में पुरानी से नई रिश्तेदारी भी खत्म होने के कगार पर पहुच गई। पंचायतों के बावजूद भी जब कोई हल नही निकल सका तो पीड़ित नवविवाहिता द्वारा थाना बढ़ापुर में तहरीर देकर पति इस्राइल,सास वरिसा देवर कलीम व एक अन्य रिश्तेदार शखावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई थीं जिस पर बढ़ापुर पुलिस ने नामजद चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट,गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने व दहेज उत्पीड़न एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
[