गुर्जर समाज की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार अभिनंदन
अमरोहा/हसनपुर: निकटवर्ती गांव फिरोजपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का जनपदीय अधिवेशन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में जनपद एवं आसपास के अंचलों से गुर्जर समाज के सरदारों ने भाग लिया इस मौके पर गुर्जर समाज द्वारा संकल्प लिया गया कि समाज में सामाजिक चेतना बालिका शिक्षा तथा व्यसन मुक्ति के लिए गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा तथा जनपद में शीघ्र गुर्जर छात्रावास का निर्माण होगा प्राप्त विवरण के अनुसारनिकटवर्ती गांव फिरोजपुर में गुर्जर समाज का जनपदीय अधिवेशन हुआ जहां नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रकम सिंह गुर्जर मंडल अध्यक्ष पिंटू भाटी तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोमराजसिंह गुर्जर का जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया

इस मौके पर बोलते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि समाज शिक्षा और संगठन के बल पर ही तरक्की कर सकता है
मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोमराज सिंह गुर्जर ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की का आधार शिक्षित महिला तथा सामाजिक चेतना होती है अतः गुर्जर समाज में सामाजिक चेतना व्यसनमुक्ती एवं बालिका शिक्षा के लिए गांव-गांव टीम गठित कर अभियान चलाया जाएगा इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट जितेंद्र विधूड़ी को मंडल महामंत्री तथा चमन कसाना को मंडल उपाध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश धामा को नियुक्त किया गया जबकि जिला अध्यक्ष रकम सिंह गुर्जर ने जिला महामंत्री पद पर सोनू नागर एवं प्रधान हेमराज गुर्जर को क्रमशः जिला महामंत्री व जिला प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की इस मौके पर विभिन्न पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिंह पवार महाशय जयचंद प्रधान धर्मवीर भाटी ब्लाक प्रमुख मुदित गुर्जर अमित गुर्जर अखिलेश भाटी गौतम नगर ईश्वर चंद भाटी प्रधान ओंकार सिंह यतीन्द्र कटारिया सुरेंद्र भाटी प्रमोद नागर महिपाल सिंह तोमर रामअवतार कपासिया अशोक प्रधान आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र लोहिया द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता मलखान सिंह ने की