किरतपुर/बिजनौर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार गोयल के दिशा निर्देशन पर डॉ. हितेंद्र कुमार जिला क्वालिटी परामर्शदाता एवं डॉ. विशाल कुमार मेडिकल ऑफिसर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के द्वारा किरतपुर ब्लॉक के अस्पतालों एवं लैब का बायो मेडिकल वेस्ट के अंतर्गत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बायो मेडिकल वेस्ट एग्रीमेंट एंड पॉल्यूशन कंट्रोल एग्रीमेंट चैक किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय लैब को बताया गया कि किस तरह से बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जाना है एवं बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण कितना महत्वपूर्ण है। बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण न होने से एचआईवी एवं हेपेटाइटिस~बी जैसी बीमारी होने का खतरा बना रहता है। बायो मेडिकल वेस्ट को नगर पालिका की गाड़ियां एवं खुले में या कबाड़ी वाले को किसी भी स्थिति में नहीं दिया जाना चाहिए। बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण एजेंसी के द्वारा ही बायो मेडिकल वेस्ट को हर स्थिति में निस्तारित किया जाना है।