
नजीबाबाद : संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के निर्देशानुसार जलालाबाद रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बरेली जोन के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख तब राज सिंह व जिला पंचायत सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

रक्तदान शिविर में ब्लॉक प्रमुख तब राज सिंह ने भी रक्तदान किया इस शिविर में करीब 113 रक्तदाता होने रक्तदान किया इस अवसर पर जोनल इंचार्ज श्री संजीव अग्रवाल ने कहा कि निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का कहना है कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों मैं बहना चाहिए रूहानियत और इंसानियत संग संग होनी चाहिए नर सेवा नारायण सेवा निरंकारी मिशन हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य करता रहता है इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से किसी भी मानव की सेवा करके उसकी जान बचाई जा सकती है रक्तदान एक बहुत ही पुनीत कार्य है इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तब राज सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन एक बहुत ही बड़ा मिशन है जो हमेशा सबके साथ रहता है समाज की भलाई के लिए कार्य करता रहता है निरंकारी मिशन ने कोराना काल में बहुत ही सराहनीय कार्य किया इसके लिए निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बधाई के पात्र हैं

रक्तदान शिविर में बिजनौर ब्रांच के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी हलदौर ब्रांच के मुखी महात्मा मास्टर महेंद्र शर्मा किरतपुर ब्रांच के मुखी महात्मा हुकुम सिंह बिजनौर ब्रांच के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार डीके सागर नजीबाबाद ब्रांच के संचालक मुकेश सहगल माता सुरेंद्र कौर सुशीला बिजनौर प्रियांशी बिजनौर नजीबाबाद ब्रांच के मीडिया प्रभारी डीके कश्यप एडवोकेट डॉक्टर किरण मनोज सिंह नम्रता रविंद्र शर्मा जितेंद्र निशा रोशनी प्रकाश बबली शर्मा आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई पत्रकार बंधु गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
इस अवसर पर एक विशाल साथ संगत व एक विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम के अंत में नजीबाबाद ब्रांच के मुखी महात्मा मोहन खुराना जी ने सभी अतिथियों का रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व मोहन खुराना जी द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया