
बिजनौर/बढ़ापुर: राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मौजा में चारागाह की करीब 82 बिघा भूमि को कब्जा मुक्त कराकर जिम्मेदारों के सुपुर्द किया गया।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौजा कोट ज्वाना खाना वाली दहला वाली में चारागाह की करीब 150 बिघा भूमि है जिसको बीते काफी समय से लोगो ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिसकी शिकायत लगातार तहसील प्रशासन से की जा रही थी। इसी बाबत शनिवार को थाना बढ़ापुर पर आयोजित समाधान दिवस में आये राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चारागाह की करीब 82 बिघा भूमि को कब्जा मुक्त बनाने के लिये थाना बढ़ापुर से पुलिस बल के साथ चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर फसल बो रखी किसानों के फसलों को जोत कर कब्जा मुक्त कराकर भूमि को ग्राम प्रधान अंकित कुमार,रघुनाथ सिंह,आदि के सुपुर्द कर दिया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार,लेखपाल वीरेंद्र प्रकाश सिंह,सिपाही शैलेंद्र कुमार,चिंटू,अरविंद,अंकित यादव आदि लोग मौजूद रहे।