
बाट-माप अधिकारी को दिए औचक निरीक्षण के निर्देश
बिजनौर – जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा विभिन्न गन्ना तौल केन्द्र का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, बाट-माप अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा सर्व प्रथम मालन नदी के पास स्थित गजरौला द्वितीय गन्ना तौल केन्द्र का निरीक्षण किया, उन्होंने श्री गुरमीत सिंह की गन्ना से भरी ट्रॉली को अपने सामने तौल कराई, जो सही पाई गई। इस अवसर पर कुछ किसानों द्वारा शिकायत की गई कि उत्तम शुगर मिल बरकातपुर के मिल गेट पर बने तौल केंद्र पर घटतौली की जा रही है। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ बरकातपुर चीनी मिल पर पहुंचे और गेट पर लगे कांटे को अपने सामने बाट-माप अधिकारी से ट्रॉली को चेक कराया, यहां पर भी कॉटे में कोई कमी नहीं पाई गई।
उन्होंने बाट-माप अधिकारी को निर्देश दिए कि शुगर मिलों के आस-पास बने धर्म कांटों को भी चैक करें और यह भी चैक करें कि जो तौल पर्ची उनके द्वारा निर्गत की गई है, वह वास्तव में तौल के अनुसार है या नहीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गन्ना तौल केन्द्र सहित मिल गेट पर लगे तौल कांटों का भी समय समय पर औचक निरीक्षण करते रहें और जिन तौल केन्द्रों पर घटतौली अथवा कोई अनिमितता प्रकाश में आती है तो संबंधित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाए