

अमरोहा/रहरा: राजकीय कृषि बीज भंडार परिसर गंगवार पर विकासखंड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी जी के द्वारा किया गया। उप कृषि निदेशक डॉक्टर रामप्रवेश द्वारा बुके की भेंट प्रस्तुत कर विधायक का स्वागत किया गया। मंच का संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा रामपाल सिंह ने किया।
उप कृषि निदेशक डॉक्टर रामप्रवेश ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु यंत्र मल्चर, हैप्पी सीडर, तथा जैव अपघटक वेस्ट डीकम्पोजर के बारे में किसानों को बताया। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के बारे में अवगत कराया। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक कृषि रक्षा ज्ञानेंद्र त्यागी ने गेहूं, गन्ना, चना, सरसों, मसूर आदि में लगने वाले रोगों को जैविक तरीके से रोकथाम के बारे में बताया। चंदनपुर गन्ना मिल के अधिकारी ए के मिश्रा के द्वारा गन्ना के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। माननीय विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी के द्वारा किसानों को जैविक खेती व विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर राकेश, गोविंद, ओम हरि , ऋषि पाल, यशवीर, प्रदीप, राशिद अली, इशरत अली आदि मौजूद रहे।