
बिजनौर/बढ़ापुर:
नगीना बढ़ापुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को देर शाम मृतक का शव घर पहुचने से पहले ही महिलाओं के थाने पहुचने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ सीओ नगीना अतिरिक्त पुलिस बल के साथ थाना बढ़ापुर पहुंच गये थे।
बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला नौमी निवासी श्रवण कुमार पुत्र सुरेश 32 वर्ष ब्लॉक कोतवाली स्वास्थ्य विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्य करता था। प्रतिदिन बढ़ापुर से कोतवाली का सफर अपनी बाइक हीरो एच एफ डिलक्स संख्याUP20BN3768 से तय करता था। बुधवार को देर रात जब श्रवण अपने घर बढ़ापुर वापस आ रहा था उसी समय थाने से कुछ दूरी पर गांव बांसोंवाला के नजदीक आगे चल रहे ट्रेक्टर के पीछे जुड़े टिप्लर में बाइक पीछे से घुस जाने के कारण श्रवण के पेट मे गम्भीर चोट आई। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सूचना पर पहुची बढ़ापुर पुलिस ने घायल श्रवण को तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ पर उपचार के दौरान श्रवण की मौत हो गई। श्रवण की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। श्रवण अपने पीछे दो छोटे बच्चों सहित रोता बिलखता पूरा परिवार छोड़ गया। श्रवण के शव का पोस्टमार्टम होकर शव बढ़ापुर वापस पहुचने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं थाना बढ़ापुर पहुँचना शुरू हो गई। मामला सड़क दुर्घटना का होने के कारण पुलिस को एहसास हुआ कि कहीं महिलाएं थाने का घेराव न कर बैठे इसी कारण थाना प्रभारी द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद सीओ नगीना शुभ सूचित थाना नगीना से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ थाना बढ़ापुर पहुँचे। पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव मृतक के घर पहुचने पर परिवार के लोगों द्वारा अंतिम संस्कार के कार्य मे लग जाने के बाद बढ़ापुर पुलिस ने राहत की सांस ली।