
बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर एक दर्जन बाइक बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नजीबाबाद पुलिस ने चोरी की बाईकों के साथ दो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर एक दर्जन चोरी की बाईक और दो चाकू बरामद किये। सीओ गजेन्द्र सिंह पाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान उप निरीक्षक राजीव कुमार, नरेश पाल सिंह, अनिल व कां. ललित कुमार, ईशु पवार, हिमांशु राजू सागर के साथ जाफराबाद क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी दो युवक बाईक से आते दिखाई दिये। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया। दोनों ही बाईकों के कागज नहीं दिखा सके। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम रॉबिन उर्फ बॉबी पुत्र आशाराम निवासी बिलाई शुगर मिल थाना हल्दौर हाल निवासी गोकुल विहार कोटद्वार उत्तराखण्ड व दूसरे ने अपना नाम दीपक पुत्र भोले निवासी कौड़िया कैम्प कोटद्वार बताए। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से दो अवैध चाकू भी बरामद किये। पूछताछ करने पर चोरी की 11 बाईक भी बरामद कर लीं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान कर दिया।