
तीन दिन पूर्व बरामद हुई सूटकेस में बंद लाश का पुलिस ने किया खुलासा
पिता ही निकला बेटी का हत्यारा
मथुरा (कृष्णकांत सारस्वत) । विगत तीन दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस वे से राया को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर लाल रंग के ट्रॉली बैग में मिली लड़की की लाश की लड़की की मां व उसके भाई ने शिनाख्त कर ली है। देर शाम लड़की के भाई और मां थाना मथुरा पहुंचे । जहां उन्होंने मोर्चरी में रखे हुए लड़की के शव को अपनी पुत्री आयुषी उम्र 21 वर्ष , निवासी मोड बंद , बदरपुर बॉर्डर , नई दिल्ली के रूप में पहचाना। बता दे कि परिवार मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। जबकि फिलहाल युवती के पिता नितेश यादव बदरपुर बॉर्डर पर ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं।

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस वे के संपर्क मार्ग पर पुलिस को लाल रंग की ट्रॉली बैग में एक युवती का शव बरामद हुआ था । जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी । पुलिस ने युवती की पहचान करने के लिए 8 पुलिस टीमें लगा रखी थी। इस दौरान पुलिस ने इन्हीं 3 दिनों में घटनास्थल के आसपास लगभग 20000 मोबाइल फोन व 210 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले थे। इसके अलावा पुलिस टीमों ने मथुरा के निकटवर्ती जेवर, खंडोली ,हाथरस ,अलीगढ़ जाने वाले मार्गों पर भी इस विषय में जानकारी प्राप्त की तथा दिल्ली एनसीआर व अलीगढ़ हाथरस में जगह-जगह मृतका के पोस्टर भी लगवाए।

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका का भाई और उसकी मां थाना मथुरा पहुंची । जिन्होंने युवती की पहचान अपनी पुत्री आयुषी यादव के रूप में की ।पुलिस जांच में पता चला है कि आयुषी ने विगत 1 वर्ष पूर्व अपने परिजनों की मर्जी के विरुद्ध जाकर क्षेत्रपाल नामक युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। जिसे लेकर घर में काफी तनाव की स्थिति चल रही थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आयुषी के पिता नितेश यादव ने ही अपनी पुत्री आयुषी को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 2 गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड में आयुषी की मां ने भी अपने पति नितेश यादव का सहयोग किया था । पुलिस ने हत्याकांड में प्रयोग की गई लाइसेंसी पिस्टल व लाश को ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है । फिलहाल आयुषी के पिता नितेश यादव व उसकी मां बृजबाला पुलिस की हिरासत में है। वही आयुषी की पहचान उसके भाई आयुष यादव के द्वारा की गई जबकि माता-पिता ने लाश को पहचानने से मना कर दिया । पुलिस दोनों पति पत्नी को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।