
बिजनौर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद शलभ माथुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग की गहन मंत्रणा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निशा-निर्देश निर्गत किए।
इनमें मुख्य रूप से पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में अनुपालन की समीक्षा की गई। इसके अलावा आगामी लोक सभा व विधानसभा उपनिर्वाचन, आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों, विशेष अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हत्या, लूट, डकैती, गौकशी एवं खनन के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम एवं धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की समीक्षा की गई।
वहीं जनपद के फरार अभियुक्त आदित्य राणा की गिरफ्तारी के प्रयासों की समीक्षा भी की गई। डीआईजी द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आदि दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा प्रवीण रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छाल समेत सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।