
मानसिक रुप से बीमार बताया जा रहा युवक। शुक्रवार शाम अचानक हो गया था लापता। घटनास्थल के पास लगता है सट्टा और खाईबाड़ी का मेला।
बिजनौर। मोहल्ला बुखारा के एक कब्रिस्तान में दिनदहाड़े युवक का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। उसके गले और हाथ पर चोट के निशान होने के कारण हत्या कर शव फेंकने की आशंका परिजनों ने जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला मुख्यालय स्थित मोहल्ला बुखारा के कब्रिस्तान में शनिवार दोपहर एक बजे शव पड़ा देखा गया। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मामले की सूचना थाना कोतवाली शहर पुलिस को दी गई। कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। शव की शिनाख्त बुखारा के ही रहने वाले मोनिश (22) पुत्र बाबू के रुप में हुई।
पुलिस का कहना है कि परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि मोनिश मानसिक रुप से बीमार था। वह शुक्रवार शाम लगभग छह बजे अचानक लापता हो गया और रात भर घर नहीं आया। कब्रिस्तान में शव मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
घटनास्थल के पास सट्टा और खाईबाड़ी का अड्डा
मोनिश के गले व हाथ पर चोट के निशान मिलने से परिजन और मोहल्लेवासी आशंका जता रहे हैं कि धारदार हथियार से उसकी हत्या करके शव को कब्रिस्तान में फेंक दिया गया। लोगों का आरोप है कि समीप के एक बाग में सट्टा खेलने और खाईबाड़ी करने वालों की भीड़ जुटी रहती है।
कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ का कहना है कि लापता युवक का शव मिला है। गले और हाथ पर चोट के निशान हैं। इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है।