
मथुरा ( कृष्णकांत सारस्वत ) ।मथुरा जनपद के थाना राया क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के समीप उस समय सनसनी फैल गई । जब एक सूटकेस में बंद युवती का रक्त रंजित शव बरामद हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राया अंतर्गत कृषि अनुसंधान केंद्र के निकट शुक्रवार दोपहर के समय ट्रैवलर बैग मैं बंद एक युवती की लाश बरामद हुई ।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पुलिस के अनुसार युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है ।लेकिन अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।


सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर राया पुलिस को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस वे के निकट एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा हुआ है। पुलिस जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक सूटकेस पड़ा हुआ था। जैसे ही पुलिस ने सूटकेस खोल कर देखा तो पुलिस टीम सकते में आ गई ।पुलिस के अनुसार सूटकेस के अंदर युवती की लाश को पॉलिथीन में लपेट कर रखा गया था । जिसके शरीर पर गोली लगने व अन्य चोटों क के निशान थे । पुलिस के अनुसार उन्हें सूटकेस के अंदर से एक लाल रंग की साड़ी भी बरामद हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के लगभग है और लंबाई 5 फिट 2 इंच है । युवती ने टी-शर्ट पहनी हुई है जिस पर लेडी डेज लिखा हुआ है ।इसके अलावा युवती ने अपने बाएं हाथ पर कलावा भी बना हुआ था। पुलिस को आशंका है कि युवती की लाश को अन्यत्र किसी स्थान से यहां लाकर फेंका गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । साथ ही पुलिस ने युवती की शिनाख्त हेतु लोगों से अपील की है।