
बिजनौर/ बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के एक निवासी एक अधेड़ व्यक्ति देर रात अपने कमरे में ऐसा सोया कि जीवन मे दोबारा न उठ सका। पास में सो रही पत्नी भी पति की मौत से अंजान थी। सवेरे पत्नी जब चाय बनाकर चाय पीने के लिये उठाने गई तो उसके होश उड़ गए। सोते हुए ही अधेड़ की मृत्यु हो गई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव कुंजेटा निवासी महेशचंद 52 वर्ष पुत्र चन्द्रप्रकाश लेंटर डालने वाली मिक्सर मशीन से ठेकेदारी का कार्य करता था। रोज की भांति काम से वापस लौटा महेशचंद रात्री भोजन करने के पश्चात अपनी दिनचर्या पूरी कर अपने बिस्तर पर सोने के लिए गया। सोने के पश्चात रोज महेशचंद सवेरे उठकर चाय पीता था। जिस कारण मंगलवार को भी पास में ही सोई पत्नी ने महेशचन्द को देखना भी गंवारा नही किया औरप्रतिदिन की भांति अपने सवेरे के काम निपटाने के साथ चाय बनाने में लग गई। चाय बनाने के बाद जब पत्नी महेशचंद को चाय पीने के लिए उठाने गई तो उसके पांव तले जमीन निकल गई। क्योंकि महेशचंद अब जीवन मे दोबारा उठने वाले नही थे। नींद में ही मृत्यु ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया था। पति की मौत को देखकर पत्नी के रोने चिल्लाने की आवाज को सुनकर पास पड़ोस के लोग महेशचंद के घर पहुँच गए। बताया जा रहा है कि महेशचंद ह्र्दय सम्बंधित बीमारी से ग्रस्त थे जिस कारण उन्हें पहले भी दो बार अटैक पड़ चुका था। जिस कारण चिकित्सक उन्हें काफी देखभाल की सलाह दे रहे थे। इसी कारण ग्रामीणों का मानना है कि नींद में ही महेशचंद को अटैक पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हुई है। महेशचंद की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
[