
अमरोहा। रहरा क्षेत्र में आए दिन प्रसव के दौरान झोलाछाप चिकिसकों के यहां जच्चा बच्चा की मौतें हो रही हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिर्फ खानापूरी कर रहे हैं। खैराती रहरही में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव खेलिया पट्टी निवासी एक महिला के प्रसव के दौरान मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा भी किया लेकिन दोनों पक्षों का बाद में समझौता हो गया। लेकिन अभी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा झोलाछाप के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है बता दें कि इससे पहले भी इसी झोलाछाप महिला के यहां एक महिला की मौत के बाद बवाल हुआ था। करीब 8 दिन पहले नोडल अधिकारी के द्वारा एक महिला झोलाछाप के यहां बच्चे की मौत के बाद उसका क्लीनिक सील किया गया था। आरोप है कि इसके बावजूद भी झोलाछाप महिला अपने आवास पर डिलीवरी कर रही है। नोडल अधिकारी डॉ विशाल त्रिवेदी ने बताया कि मामला जानकारी में है।
महिला झोलाछाप ने बोर्ड पर लिख रखी बीएएमएस की डिग्री
हैरत की बात यह है कि महिला झोलाछाप ने मरीजों को गुमराह करने के लिए अपने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर अपने नाम के आगे बीएएमएस लिख रखा है जबकि स्वास्थ्य विभाग में अस्पताल का ना तो कोई पंजीकरण है और ना ही महिला झोलाछाप के पास बीएएमएस की डिग्री।