
बिजनौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेवार्थ विद्यार्थी एसएफएस के द्वारा मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में रक्तदान परीक्षण शिविर जीवनी का आयोजन प्रांत सह संयोजक फार्मा विजन अभिषेक त्यागी के देख रेख में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर जुबेर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद,फार्मासिस्ट अनिल कौशिक,विशिष्ट अतिथि अनुपम महेश्वरी प्रधानाचार्य मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज,अनिल योगी रहे।
प्रांत सह संयोजक फार्मा विजन अभिषेक त्यागी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का s.f.s. के अंतर्गत 11 से 18 अक्टूबर तक रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन अनेकों विद्यालय में किया जाएगा। जिसमें सभी छात्र छात्राओं का अध्यापकों का ब्लड ग्रुप जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन ब्लड डोनेशन के लिए किया जाएगा। रक्त गट परीक्षण शिविर में लैब टेक्नीशियन विजय कुमार,लैब टेक्नीशियन पवन कुमार ने आज सभी का रक्त गट का परीक्षण किया। विनायक गुप्ता ने बताया जल्दी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नजीबाबाद में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की आवश्यकता पड़ती हो तो वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते है।

शिविर के दौरान नगर मीडिया संयोजक नीरज राठौड़,ऐश्वर्य ऐरन,बंटी चौहान, अशकर आलम,उत्सव कुमार, कृष्ण कुमार,प्रमोद कुमार, देव कुमार त्यागी, योगेंद्र त्यागी व कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा