जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात हॉस्पिटल मैनेजर पर प्राणघातक हमले का मामला
घटना की रिपोर्ट एक हफ्ते बाद भी दर्ज न होने से रोष एवं भय व्याप्त
29 मई को हड़ताल पर रहेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी
बिजनौर। जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में तैनात हॉस्पिटल मैनेजर रोहित कुमार पर प्राणघातक हमले की रिपोर्ट घटना के एक हफ्ते बाद भी दर्ज नहीं हुई है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों में रोष एवं भय व्याप्त है। इसी को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में 29 मई को आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि रोहित कुमार निवासी शान्तिपुरम गली नं0-1 आदमपुर रसूलपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर हास्पिटल मैनेजर के पद पर जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में तैनात है। दिनांक 16.05.2023 को रोहित कुमार अपनी डयूटी पर आ रहे थे। उसी समय पटवारी जितेन्द्र के द्वारा उनको फोन कर जलालपुर काजी थाना कोतवाली शहर बिजनौर स्थित खेतों पर बुलाया गया। आरोप है कि जमीनी विवाद होने के कारण रोहित कुमार पर विपक्षियों (रोहित कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह एवं विरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल एवं अज्ञात लोगों निवासी ग्राम तीबडी थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर) द्वारा धारदार हथियार एवं लाठी डंडों से हमला किया गया। हमले में रोहित कुमार के दोनों हाथों एवं सीने पर गम्भीर चोटें आईं, जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में भर्ती रह कर चल रहा है।
आरोप है कि झगड़े के दिन से ही रोहित कुमार के माता-पिता एवं पारिवारिक सदस्य प्रतिदिन प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु सम्बन्धित थाने जा रहे हैं। थाने में प्राथमिकी दर्ज न होने पर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक से भी कार्यालय जाकर सम्पर्क किया गया परन्तु अब तक इनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। प्राथमिकी दर्ज कराने एवं कानूनी कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर द्वारा भी पुलिस अधीक्षक को पत्रांक संख्या :- जि०चि0/2023-2024/1893 दिनांक 19.05.2023 को पत्र लिखा गया है, परन्तु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कार्यवाही न होने के कारण जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों में रोष एवं भय का माहौल व्याप्त है। इसी क्रम में जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक बैठक आज दिनांक 24.05.2023 को सुबह 08:30 बजे आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी द्वारा दिनांक 29.05.2023 दिन सोमवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार/हड़ताल (आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर) करेंगे। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इसका पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उन्हें प्रेषित किया गया है।